Virat Kohli in almora: बीते रोज काकड़ीघाट स्थित बाबा नीब करौरी आश्रम पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी साथ, मंदिर में ही खाई खिचड़ी…
उत्तराखण्ड की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने इन दिनों मशहूर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पहाड़ आए हुए हैं। बता दें कि गुरुवार को कैंची धाम में दर्शन करने के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ बीते रोज काकड़ीघाट स्थित बाबा नीब करौरी आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ बाबा नीब करौरी का आशीर्वाद लिया और हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान भी लगाया था। इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर में ही भोजन के रूप में खिचड़ी खाई। बताते चलें कि काफी देर मंदिर में बिताने के बाद विराट कोहली अपने परिवार के साथ अल्मोड़ा की ओर रवाना हो गए। इस दौरान अनुष्का ने कोसी नदी के तट पर स्थित आश्रम में साफ सफाई व शांत वातावरण की प्रशंसा की। शनिवार को उनके अल्मोड़ा की वादियों में घूमने की जानकारी सामने आ रही है। बताते चलें कि शुक्रवार सुबह वे बिनसर समेत कुमाऊं की कई जगहों पर घूमने निकले थे।
(Virat Kohli in almora)
यह भी पढ़ें – नैनीताल : कैंची धाम पहुंचे विराट अनुष्का आरती कर बाबा का लिया आशीर्वाद
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ बीते बुधवार को हैलीकॉप्टर से घोड़ाखाल हैलीपेड पहुंचे थे। इसके बाद वह मुक्तेश्वर की ओर रवाना हो गए थे। जहां उनके रामगढ़ में अपने किसी परिचित के काटेज पर रूकने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद गुरुवार सुबह वह कैंची धाम पहुंचे थे जहां उन्होंने बाबा नीम करौली की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया था। इसके बाद वह कहां गए इसकी किसी को कोई खबर नहीं थी। बता दें कि शुक्रवार को वह एकाएक हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीब करौरी आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने बेहद गोपनीय ढंग से पत्नी अनुष्का व बेटी वामिका संग पहुंचे विराट ने मंदिर में पूजा अर्चना की।
(Virat Kohli in almora)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे क्रिकेटर विराट पत्नी अनुष्का के साथ गोल्ज्यू के करेंगे दर्शन