Pithoragarh police Uttarakhand: लोगों ने की जवान का मेडिकल कराने की मांग, पुलिस प्रशासन में अफरातफरी का माहौल, महोत्सव में मचा हड़कंप…
वैसे तो पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती हैं। नियमों एवं कानूनों का पालन कराना पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी होती है। परंतु जब पुलिस कर्मी ही कानून और नियम को ताक पर महिलाओं से अभद्रता करें तो जनता किसपर भरोसा कर सकती हैं। जी हां.. इन दिनों उत्तराखण्ड पुलिस के जवान रक्षक बना भक्षक की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। बीते दिनों नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में जहां एक पुलिसकर्मी द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ की गई थी वहीं अब एक ऐसी ही खबर राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से सामने आ रही है। जहां एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी करने पहुंचा है। इतना ही नहीं पुलिस कर्मी पर महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया गया है। बता दें कि इस मामले की विडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
(Pithoragarh police Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अजब गजब मामला, दो लाख रुपए लेकर छूमंतर हुई पत्नी, बच्चों को भी ले गई साथ
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह विडियो पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना में चल रहे महोत्सव की आखिरी शाम का बताया जा रहा है। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस का एक जवान शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा है। वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा है। विडियो में स्थानीय लोग ये कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि नशे में धुत होकर पुलिस कर्मी महिला से छेड़खानी कर रहा था। इस घटना से जहां पूरे महोत्सव में हड़कंप मचा हुआ है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी अफरातफरी मच गई है। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कनालीछीना के थाना प्रभारी से भी लोगों ने नशे में धुत जवान का मेडिकल कराकर कारवाई करने की मांग की। उधर दूसरी ओर इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(Pithoragarh police Uttarakhand)