Dehradun Pantnagar Pithoragarh Helicopter: नए साल में एक बार फिर शुरू होगी पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा, देहरादून, हिंडन और पंतनगर से उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर….
उत्तराखण्ड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के वाशिंदों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि हिंडन, पंतनगर और देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए एक बार फिर हवाई सेवा आगामी 31 जनवरी से शुरू होने जा रही है। बता दें कि अब सीमांत जनपद के वाशिंदे 19 सीटर हवाई जहाज में सफर कर सकेंगे। इससे जहां उनकी वर्षों की मुराद एक बार फिर पूरी होने की उम्मीद है वहीं इससे सीमांत जनपद में पर्यटन गतिविधियों के विकास में भी मदद मिलेगी। हालांकि अब यह देखने वाली बात होगी कि यह हवाई सेवा लगातार संचालित होते रहेगी या फिर बीते वर्षों की तरह एक चुनावी जुमला साबित होगी और चंद दिनों के बाद एक बार फिर इसे बंद कर दिया जाएगा?
(Dehradun Pantnagar Pithoragarh Helicopter)
यह भी पढ़ें- दून से पिथौरागढ़ के बीच आज से शुरू नहीं होगी हवाई सेवा ,पहली ही आंतरिक उड़ान पर मड़राये संकट के बादल
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंडन, देहरादून और पंतनगर से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा का संचालन अगले वर्ष से शुरू होने जा रहा है। बताया गया है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री धामी को लिखे पत्र में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पिथौरागढ़ से फिक्सड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं शुरू करने के लिए फ्लाई बिग एयरलाइन को निर्देशित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि यह एयरलाइन आगामी 31 जनवरी से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवाओं का संचालन शुरू करेगी। बता दें कि यह हवाई सेवा पिथौरागढ़-हिंडन, हिंडन-पिथौरागढ़, देहरादून-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-देहरादून और पंतनगर-पिथौरागढ़, पिथौरागढ़-पंतनगर मार्ग पर संचालित की जाएगी।
(Dehradun Pantnagar Pithoragarh Helicopter)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिथौरागढ़ की हेली सेवा फिर हुई बंद यात्रियों की फजीहत टैक्सी से करना पड़ रहा है सफर