Dhari Devi Garhwali film: धारी देवी मंदिर में शुरू हुई पहली गढ़वाली धार्मिक फिल्म की शूटिंग, मां धारी देवी की महिमा पर आधारित है फिल्म की कहानी….
गढ़वाल मंडल के प्रसिद्ध धारी देवी मंदिर में इन दिनों पहली गढ़वाली धार्मिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म का नाम जय मां धारी देवी बताया गया है। जिसके निर्देशक देबु रावत है। बता दें कि इस धार्मिक फिल्म के गीतों को सुप्रसिद्ध लोकगायिक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपनी आवाज दी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की सारी शूटिंग धारी देवी मंदिर, कल्यासौड़ ,धारी गांव में की जाएगी. जिसमें मुख्य कलाकारों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा। इस संबंध में फिल्म के निर्देशक देबु रावत का कहना है कि धार्मिक पृष्ठभूमि पर बन रही यह पहली गढ़वाली फिल्म है। उन्होंने कहा कि फिल्म में धारी देवी की महिमा के बारे में बताया गया है।
(Dhari Devi Garhwali film)
यह भी पढ़ें- पौड़ी: उर्वशी ने भाई की शादी में जमकर लगाए ठुमके, करोड़ों के कास्ट्यूम में आई नजर देखें वीडियो
बता दें कि फिल्म की कहानी में मां धारी देवी के चमत्कारों को प्रदर्शित करते हुए दिखाया गया है कि किस प्रकार एक निसंतान दम्पति पर भगवती की कृपा होती है। उन्हें एक पुत्री प्राप्त होती है। फिल्म में उस पुत्री के संघर्ष और मां धारी देवी द्वारा पल-पल पर की गई उसकी सहायता को दिखाया जाएगा। बताते चलें कि इस फिल्म में जहां प्रसिद्ध गढ़वाली एक्टर गीता उनियाल महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं वहीं प्रसिद्ध कलाकार राजेश मालगुड़ी इस फिल्म में एक पिता की भूमिका में नजर आएंगे। उनका कहना है कि इस तरह की धार्मिक फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
(Dhari Devi Garhwali film)
यह भी पढ़ें- ममता आर्य और महेश का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज गीता बिष्ट के अभिनय ने लगाए चार चांद