Harshit Bhatt Champawat Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा नेता और टनकपुर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष के इकलौते बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम….
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके कारण यात्री भय और दहशत के साए में सफर करने को मजबूर हैं। सफर पूरा होने के बाद ही उनके और उनकी परिजनों की चिंता कम हो रही है। खासतौर पर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में तो सफ़र के दौरान कब क्या हो जाए इसका अंदेशा लगाना भी मुश्किल है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां टनकपुर जौलजीबी सड़क पर एक बाइक के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया है कि मृतक, भाजपा नेता और टनकपुर मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष का बेटा था। मृतक की उम्र महज 22 वर्ष बताई गई है। इस दुखद हादसे की खबर से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Harshit Bhatt Champawat Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से बाइक सर्विसिंग के लिए रुद्रपुर आए युवक की सड़क हादसे में गई जिंदगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चंपावत जिले के टनकपुर ककरालीगेट निवासी हरीश भट्ट एक भाजपा नेता हैं। वह पूर्व में टनकपुर मंडी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बताया गया है कि रविवार को उनका इकलौता पुत्र हर्षित, ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज वार्ड नंबर 10 निवासी अपने दोस्त हिमांशु पंत पुत्र प्रकाश पंत के साथ चूका से टनकपुर को जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही उनकी बाइक ठुलीगाड़ से आठ किमी दूर गौजी नाले के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर पांच फीट गहरी खाई में समा गई जिससे हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल हिमांशु को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ देर पूर्व ही हर्षित के पिता इसी मार्ग से अपनी मां को बमनगांव छोड़कर लौटे थे। हादसे के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर हर्षित ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती। गंभीर रूप से घायल हिमांशु को तो हेलमेट ने बचा लिया, लेकिन हर्षित की दुखद मौत हो गयी।
(Harshit Bhatt Champawat Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सड़क हादसे में सेना के जवान हिमांशु की मौत, शादी में शामिल होने आया था घर