Uttarakhand marriage car accident: शादी की खुशियों पर लगा ग्रहण, रस्में छोड़ घटनास्थल की ओर रवाना हुए अनेक घराती बराती, हादसे में दूल्हे के फूफा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल….
राज्य में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव जारी है। खासतौर पर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों सड़क हादसों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। एक तो जाड़े का मौसम, ऊपर से शादी विवाह का सीजन के कारण थोड़ी सी मानवीय लापरवाही से लगातार हादसे घटित हो रहे हैं। सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां बरात की एक कार के अनियंत्रित होकर पहाड़ी की ओर पलट जाने से दूल्हे के फूफा समेत तीन बराती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की खबर से जहां घायलों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं शादी की खुशियों में भी ग्रहण लग गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
(Uttarakhand marriage car accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में शादी के दिन दुल्हन के पिता की मौत दुल्हन हुई बेहोश
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लाक के कंडारखुआ पट्टी के कालनू गांव निवासी नीरज सती के घर सोमवार को नैनीताल से बरात आई थी। बताया गया है कि दूल्हे सहित बरात की अन्य सभी गाडियां तो सकुशल पहुंच गई थी परंतु दूल्हे के देवलचौड़ा हल्द्वानी निवासी फूफा गिरीश जोशी की कार यूके 07 डीटी 8642 पीछे ही रह गई थी। बताया गया है कि इस कार में गणेश जोशी व मोहित जोशी भी बैठे हुए थे। जैसे ही कार कालनू गांव से लगभग छह किमी पहले एक बैंड पर पहुंची तो मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी पर पलटती हुई 15 फुट नीचे स्थित दूसरी सड़क पर जा गिरी। जिससे कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर दूसरी ओर हादसे का पता चलते ही इससे बारातियों में हड़कंप मच गया। दूल्हा दुल्हन को छोड़कर कई घराती व बराती घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी। जिस पर सभी को नजदीकी सीएचसी खैरना में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
(Uttarakhand marriage car accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से बाइक सर्विसिंग के लिए रुद्रपुर आए युवक की सड़क हादसे में गई जिंदगी