Bageshwar bear attack uttarakhand: दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से की भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग, बोले एक महीने में भालू के हमले की तीसरी घटना, लेकिन वन विभाग ने अब तक नहीं उठाया कोई ठोस कदम…..
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन मानव वन्य जीव संघर्ष की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। बाघ तेंदुए और गुलदार के बाद अब भालू द्वारा ग्रामीणों पर हमले की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां धरमघर वन रेंज के बास्ती गांव में भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस घटना से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप के साथ ही दहशत व्याप्त है। दहशतजदां ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि बीते एक महीने के भीतर ही भालू ने क्षेत्र के तीन ग्रामीणों पर हमला किया है बावजूद इसके वन विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
(Bageshwar bear attack uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बाघ ने अल्मोड़ा के आदमी का एक हाथ और पैर खाया क्षेत्र में हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के बास्ती गांव निवासी हर सिंह महर घर से करीब 500 मीटर दूर पानी भरने गए थे। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू ने उनके चेहरे और हाथों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। वो तो गनीमत रही कि हर सिंह के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया अन्यथा परिणाम और भी अधिक भयावह हो सकता था। उधर दूसरी ओर शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को हर सिंह घटनास्थल पर जख्मी हालत में बेहोश पड़े मिले। जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें जिला अस्पताल बागेश्वर पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
(Bageshwar bear attack uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में जंगली जानवरों का आतंक, चारापत्ती लेने गई महिला पर भालू का हमला