Ramnagar Three Baby Born News: रामनगर के रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म, एक साथ गूंजी किलकारियां….
जुड़वां बच्चों के जन्म की खबरें तो आपने अक्सर ही सुनी होंगी परंतु आज राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र से एक साथ तीन बच्चों के जन्म की खबर सामने आ रही है। जी हां… रामनगर के रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में शुक्रवार को एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। आपरेशन के जरिए पैदा हुए इन बच्चों में दो बेटी और एक बेटा शामिल हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि प्रसूता महिला और तीनों नवजात बच्चे पुरी तरह स्वस्थ हैं। परिवार में एक साथ तीन बच्चों की किलकारियां गूंजने से जहां परिजन काफी खुश हैं वहीं यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
(Ramnagar Three Baby Born News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के गुलरघटटी इलाके की एक महिला गर्भवती थी। बताया गया है कि बीते रोज उसको असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी। जिस पर परिजन उसे लेकर रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, जहां गर्भवती महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तुरंत आपरेशन करने की कार्रवाई शुरू की। कुछ ही देर में महिला ने आपरेशन से एक साथ तीन बच्चों को जन्म दे दिया। इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि प्रसूता महिला और तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि यह महिला की पहली डिलीवरी थी। सफल डिलीवरी पर महिला के पति ने अस्पताल प्रबंधन को तहे दिल से धन्यवाद अदा किया।