lieutenant Shubham pokhriyal rishikesh: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने शुभम पोखरियाल, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, सैन्य परिवार से रखते हैं ताल्लुक, चाचा, दादा भी सेना में रहकर कर चुके हैं मां भारती की सेवा…..
राज्य के युवा अपनी मेहनत एवं लगन से सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्र में उच्च पदों पर तैनात होकर उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रहे हैं यदि हम बात करें सैन्य क्षेत्र की तो यहां भी उच्च पदों पर तैनात होकर देश सेवा करने के साथ ही राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित किया है जी हां… हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश के शुभम पोखरियाल की जिसका चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हो गया है। बता दें कि शुभम पोखरियाल सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं उनके दादाजी पिताजी तथा चाचा भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शुभम के लेफ्टिनेंट बनने पर न केवल परिवार में खुशी का माहौल है बल्कि क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(lieutenant Shubham pokhriyal rishikesh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गणाई- गंगोली के रोहित चयनित हुए भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के लिए
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के ऋषिकेश क्षेत्र के रायवाला के प्रतीत नगर निवासी शुभम पोखरिया आईएमएसए पास आउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बता दें कि शुभम के पिता शंभू प्रसाद पोखरियाल भी सेना में सूबेदार तथा माता शशि कला ग्रहणी हैं। वही शुभम पोखरियाल के चाचा राजेश पोखरियाल भी सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। शुभम की बहन दीक्षा पोखरियाल नर्सिंग की पढ़ाई करके नर्सिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं शुभम की 12वीं तक की पढ़ाई रायवाला पब्लिक स्कूल से पूर्ण हुई है। वर्ष 2018 में शुभम ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की लेकिन मेरिट लिस्ट में शुभम का सिलेक्शन नहीं हो पाया इसके पश्चात शुभम ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करके सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की जिसके बाद शुभम को आईएमए में प्रवेश मिला डेढ़ साल की ट्रेनिंग के पश्चात शुभम पोखरियाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। शुभम का कहना है कि सेना में जाने के लिए उन्होंने अपने दादाजी एवं पिताजी से प्रेरणा ली तथा घर पर ही यूट्यूब से पढ़ाई कर सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। शुभम के लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(lieutenant Shubham pokhriyal rishikesh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना में अफसर बनेंगे करन नेगी, आल इंडिया लेवल पर हासिल की 81वीं रैंक