Rakesh Khanwal UFMA Award: बड़ी खबर, युवा गायक राकेश खनवाल को मिलेगा वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्ठ पहाड़ी गायक का पुरस्कार, क्रीम पोडरा गीत ने मचाई थी धूम, उसी का मिला इनाम…
अपनी सुमधुर आवाज में क्रीम पोडरा जैसा खूबसूरत गीत देकर पहाड़ के लोगों को थिरकने को मजबूर करने वाले युवा गायक राकेश खनवाल ने कई गीत उत्तराखंड संगीत जगत को दिए हैं। इस वक्त गायक राकेश खनवाल के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां… युवा गायक राकेश खनवाल को महाकौथिग संस्था द्वारा उत्तराखण्ड फोक म्यूजिक अवार्ड (उफमा) के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक की श्रेणी में नामांकित किया गया है। संस्था की संस्थापक कल्पना चौहान, मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान एवं कार्यक्रम समन्वयक विकास शाह द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक पत्र में युवा गायक राकेश खनवाल को इस बात की जानकारी दी गई है।
(Rakesh Khanwal UFMA Award)
महाकौथिग संस्था द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि इस वर्ष पांच दिवसीय महाकौथिग मेले का आयोजन नोएडा में 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके दूसरे दिन उत्तराखण्ड के कलाकारों को दूसरा उत्तराखण्ड फोक म्यूजिक अवार्ड (उफमा) विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा। जिनमें सर्वश्रेष्ठ गायक, सर्वश्रेष्ठ गायिका, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ गीत, सर्वश्रेष्ठ छायाकार, सर्वश्रेष्ठ गीत (रिमेक) एवं लीजेंडरी अवार्ड जैसी श्रेणियां सम्मिलित हैं। बता दें कि इस अवार्ड के लिए संस्था द्वारा युवा गायक राकेश खनवाल को क्रीम पोडरा गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ गायक की श्रेणी में नामांकित किया गया है। आपको बता दें गायक राकेश इस सुपरहिट गीत ने धूम मचाई हुई है। इस बार शादी समारोह में डीजे पर सर्वाधिक इसी गीत पर लोग थिरकते हुए नजर आए। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 2.5 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
(Rakesh Khanwal UFMA Award)