Tehri Garhwal Car Accident: भयावह सड़क हादसे में इंटर कॉलेज के शिक्षक की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम, शिक्षा विभाग में भी दौड़ी शोक की लहर….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। कुमाऊं मंडल हो या गढ़वाल आए दिन कहीं ना कहीं से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को मिल रही हैं। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से उसमें सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक शिक्षक धोपड़धार इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र के साथ ही शिक्षक जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Tehri Garhwal Car Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना कमरे में पड़ा मिला शिक्षक का शव , क्षेत्र में हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली तहसील क्षेत्र के ग्राम देवथ निवासी पूरण सिंह तोपवाल पुत्र थेपड़ सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज धोपड़धार (घुत्तू भिलंग) में गणित के प्रवक्ता के रूप में तैनात थे। बताया गया है कि वह अपनी कार से धोपड़धार की ओर जा रहे थे, परंतु जैसे ही उनकी कार पैरावाड़ा नामे तोक के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक प्रवक्ता अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
(Tehri Garhwal Car Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पुलिस परीक्षा देकर लौट रही युवती को रोडवेज बस ने कुचला चली गई जिंदगी