Bageshwar Bhawana Mehta: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती है भावना, महज तीन वर्ष की उम्र में सिर से उठ गया था सैनिक पिता का साया, फिर भी नहीं मानी हार, कड़ी मेहनत और लगन से हासिल किया मुकाम…
राज्य की होनहार बेटियां आज अपनी काबिलियत के बलबूते चारो ओर छाई हुई है। आए दिन राज्य की होनहार बेटियों की सफलता की खबरें सुनने को मिलती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां मूल रूप से सिमतोली मयो गांव निवासी भावना मेहता ने मिलिट्री नर्सिंग कमीशन सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि भावना 4 साल की नर्सिंग ट्रेनिंग करने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात होंगी। बताते चलें कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने से पहले भावना ने पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की थी जिसके पश्चात उनका चयन बीएससी एग्रीकल्चर के लिए हुआ। बीएससी में एडमिशन लेने के 2 महीने बाद ही भावना का चयन मिलिट्री नर्सिंग कमीशन सर्विस के लिए हो गया। भावना मेहता ने नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में प्रवेश ले लिया है। भावना की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है तथा घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Bageshwar Bhawana Mehta)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में राज्य के अल्मोड़ा जिला की हाल निवासी तथा मूल रूप से बागेश्वर जिले के सिमतोली मयो गांव की भावना मेहता का चयन मिलिट्री नर्सिंग कमीशन सर्विस मे हो गया है। बता दें कि भावना की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से पूर्ण हुई है। भावना ने दसवीं की परीक्षा 82% तथा बारहवीं की परीक्षा 90% अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इसके पश्चात भावना ने घर पर ही तैयारी करना शुरू कर दिया। बताते चलें कि भावना सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनके पिता गोपाल सिंह मेहता भी सेना में तैनात थे। जब भावना मात्र 3 वर्ष की थी तो उनके पिता का देहांत हो गया। भावना की माता चंपा मेहता वर्तमान में आर्मी हॉस्पिटल के सेंट्रल एमआई रूम मे 22 राजपूत राइफल के साथ कार्यरत है तथा बडी बहन डिंपल मेहता देहरादून में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही हैं। भावना की इस अभूतपूर्व सफलता से उसके ननिहाल में भी खुशी का माहौल है।
(Bageshwar Bhawana Mehta)