Pauri Garhwal Missing Anjali: बीते 20 दिसंबर से लापता है अंजली, परिजनों ने राजस्व पुलिस से लगाई मदद की गुहार….
राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडौन तहसील क्षेत्र के मेंदोली मल्ली गांव निवासी हरीश प्रसाद की 19 वर्षीय पुत्री अंजली बीते दो दिनों से लापता है। बताया गया है कि अंजली बीते 20 दिसंबर को सुबह सात बजे अपने स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल के लिए निकली थी तब से उसका कुछ पता नहीं है। देर शाम तक भी जब अंजली घर वापस नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। अपने सभी रिश्तेदारों और अंजली के दोस्तों से बातचीत करने के बाद भी जब अंजली का कोई पता नहीं चला तो परेशान परिजनों ने राजस्व पुलिस में तहरीर देकर बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
परिजनों द्वारा राजस्व पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया गया है कि अंजली 20/12/22 को सुबह 7 बजेके लगभग स्कूल रा ई का जाह्यरीखाल के लिए निकली थी तथा जाह्यरीखल से टैक्सी द्वारा कोटद्वार चली गई। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में कोटद्वार बस अड्डे में 11:30 बजे अंजली को देखे जाने की बात भी अपनी तहरीर में लिखी है। साथ ही यह भी बताया है कि अंजली का मोबाइल भी शाम चार बजे से बंद आ रहा है। तहरीर मिलने पर राजस्व पुलिस ने जहां लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी है वहीं आम जनता से भी लापता किशोरी का पता चलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है। किशोरी के परिजनों एवं राजस्व पुलिस के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता अंजली के बारे में पता चलें या फिर वह कहीं भी दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें।
(Pauri Garhwal Missing Anjali) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से नौकरी के नाम पर लापता किशोरी को पुलिस ने किया बरामद
पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे ,गुमशुदा किशोरी का पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे ⇓ कुलदीप – 9627268244 (गुमशुदा किशोरी के परिजन) राजेश – 6396919101 ( ग्राम प्रधान) राजस्व उपनिरीक्षक कौड़िया – 9411766560