Pradeep Toliya ITBP didihat: जवान के आकस्मिक निधन से परिवार में मचा कोहराम, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया…..
जम्मू कश्मीर के लेह से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां लद्दाख में तैनात उत्तराखण्ड के एक आईटीबीपी जवान का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। मृतक जवान की पहचान प्रदीप टोलिया के रूप में हुई है बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे और दो दिन पूर्व ही छुट्टियां खत्म कर ड्यूटी पर लौटे थे। उनके आकस्मिक निधन का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। इस दुखद खबर से जहां जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Pradeep Toliya ITBP didihat)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट निवासी प्रदीप टोलिया भारत तिब्बत सीमा पुलिस में बतौर एएसआई कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के लद्दाख में थी। बताया गया है कि वह दो दिन पहले ही छुट्टी पूरी कर यूनिट में लौटे थे। बीते रोज अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिस पर उनके साथी जवानों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। चिकित्सकों के मुताबिक उनके आकस्मिक निधन का कारण हृदयाघात बताया गया है। एएसआई प्रदीप अपने पीछे पत्नी ऊषा एवं दो मासूम बच्चों सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी ऊषा टोलिया जूनियर हाईस्कूल ढुंगेती में शिक्षिका हैं।
(Pradeep Toliya ITBP didihat)