Rishabh pant road accident: सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, आग का गौला बनी कार, ऋषभ के माथे और पैर में आई है गंभीर चोटें, होगी प्लास्टिक सर्जरी…
उत्तराखण्ड मूल के मशहूर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर इस वक्त राज्य के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां रुड़की के नारसन बॉर्डर पर उनकी बीएमडब्ल्यू कार का एक्सीडेंट हो गया। जिससे कार जहां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ऋषभ पंत भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया है कि यह भीषण सड़क हादसा उस समय घटित हुआ जब भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार एक रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं इससे कार में आग भी लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग की टीमों ने बमुश्किल आग पर काबू पाकर गंभीर रूप से घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
(Rishabh pant road accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में फुटबॉल खेलने गया किशोर लापता, पोस्ट को शेयर कर परिजनों की मदद करें
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार राज्य के हरिद्वार जिले में रहने वाले मशहूर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह अपनी कार वाहन संख्या डीएल 10 सीएन 1717 से दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। परंतु जैसे ही उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। जिससे कार में भयानक आग भी लग गई। बताया गया है कि इस भीषण सड़क हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके माथे और पैर में गंभीर चोटें आई है। जिसको देखते हुए सक्षम अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। इस दुखद खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं उनके प्रशंसकों सहित क्रिकेट प्रेमियों के हाथ भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी दुआओं का दौर शुरू हो चुका है।
(Rishabh pant road accident)
यह भी पढ़ें- युवक ने लगाए ऋषभ पंत की मां और बहन पर गम्भीर आरोप, विभिन्न संस्थाओं को लिखा पत्र