Uttrakhand Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद ने जारी किया टाइम टेबल, 16 मार्च से शुरू होगी परीक्षाएं….
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्र छात्राओं के लिए सामने आ रही है। जी उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 16 मार्च से आरंभ होंगी, जो 6 अप्रैल तक चलेंगी। इस संबंध में उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने आदेश जारी किया है। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में 127320 छात्र छात्राएं जबकि इंटरमीडिएट में 132110 छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
(Uttrakhand Board Exam 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षार्थियों के लिखित और प्रयोगात्मक परीक्षा से संबंधित बड़ी खबर
आपको बता दें कि उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को समाप्त होगी। जबकि इंटरमीडिएट छात्र छात्राओं का पहला पेपर 16 मार्च को एवं अंतिम पेपर 6 अप्रैल को होगा। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड बोर्ड की प्रयोगात्मक (प्रेक्टिकल) परीक्षाएं फरवरी में आयोजित की जाएंगी।
(Uttrakhand Board Exam 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बेटी समृद्धि ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत सरकार की ओर से मिलेगा पुरस्कार