Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Daughter Samriddhi Agarwal of tanakpur Champawat has will get award from Government of India. Samriddhi Agarwal Republic day

उत्तराखण्ड

चम्पावत

उत्तराखण्ड: बेटी समृद्धि ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत सरकार की ओर से मिलेगा पुरस्कार

Samriddhi Agarwal Republic day: समृद्धि ने देश भर के प्रतिभागियों के बीच टाप 25 में पाया स्थान, मिला गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने का अवसर, भारत सरकार से किया जाएगा सम्मानित…

राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य की होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही प्रतिभावान बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसे दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में सम्मानित किया जाएगा। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के चंपावत जिले के टनकपुर में रहने वाली समृद्धि अग्रवाल की, जो न केवल इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर राजपथ (कर्तव्य पथ) में आयोजित परेड में सम्मिलित होगी, बल्कि इस अवसर पर उन्हें भारत सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। आपको बता दें कि समृद्धि ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से देशभर में आयोजित वीरगाथा 2.0 प्रोजेक्ट में चयनित 25 विद्यार्थियों की सूची में स्थान पाया है, इसी कारण उन्हें भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय की शोध छात्रा कामिनी बिष्ट ने उत्तीर्ण की भूवैज्ञानिक परीक्षा

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के टनकपुर की रहने वाली समृद्धि अग्रवाल, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा की छात्रा है। बता दें कि बीते दो माह पूर्व 22 नवंबर को हुए वीरगाथा 2.0 प्रोजेक्ट में रक्षा मंत्रालय ने देशभर के विद्यार्थियों से किसी भी गैलेंट्री अवार्ड में विनर के बारे में कविता, निबंध वीडियो या चित्रकला के माध्यम से प्रोजेक्ट आमंत्रित किए थे। जिसमें समृद्धि ने भी प्रतिभाग किया था। समृद्धि ने सेना मेडल विजेता मिताली मधुमिता पर अपना प्रोजेक्ट पेश किया था, जिसे आयोजकों द्वारा खासा पसंद किया गया। अपने शानदार प्रदर्शन से समृद्धि, देश भर के प्रतिभागियों के बीच टॉप 25 विजेताओं की सूची में जगह बनाने में कामयाब रही। अब भारत सरकार द्वारा समृद्धि को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्हें गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त हुआ है। बताते चलें कि समृद्धि के पिता दर्पण अग्रवाल टनकपुर शहर के एक प्रतिष्ठित सराफा व्यवसाई हैं। बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की निशा मेहता बनी भारतीय सेना के मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट बड़ा प्रदेश का मान

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top