जोशीमठ: अब वैज्ञानिकों ने किया नया चौंकाने वाला खुलासा बदल जाएगा पूरा नक्शा
Published on
By
आपदा के मुहाने पर खड़े राज्य के जोशीमठ शहर के लोगों की सांसें जहां लगातार विकराल रूप लेते भूमि धंसाव की घटनाओं को देखते हुए अटकती जा रही है वहीं इसने वैज्ञानिकों से लेकर शासन प्रशासन तक को हैरत में डाल दिया है। लगातार बढ़ते भू धंसाव की घटनाओं से जहां अब शासन प्रशासन के माथे पर बल पड़ने लगा है वहीं इसके कारणों की खोज में जुटे वैज्ञानिकों द्वारा भी चौंकाने वाले खुलासे किए जा रहे हैं। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के विज्ञानियों की मानें तो जोशीमठ ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की जमीन ही हिमालय के उत्तर से दक्षिण की तरफ दोगुनी रफ्तार से खिसक रही है। उन्होंने तो यह भी दावा किया है कि यदि ऐसा ही चलता रहता है तो आने वाले समय इस पूरे क्षेत्र का नक्शा ही बदल सकता है।
(Joshimath Landslide sinking reason)
यह भी पढ़ें- हमें फर्क नहीं पड़ता: मचेगी तबाही डूब जाएगा शहर जोशीमठ को अब कोई नहीं बचा सकता
इस संबंध में वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान की वरिष्ठ विज्ञानी डा. स्वप्नमिता के मुताबिक विशेषज्ञ सर्वेक्षण दल द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से जोशीमठ क्षेत्र का सर्वे किया गया। जिसके आधार पर भूक्षेत्र के खिसकने की दर का आकलन किया गया। जिसमें पता चला कि इस क्षेत्र की भूमि दक्षिण की ओर सालाना 85 मिलीमीटर की दर से खिसक रही है। जबकि उत्पत्ति के समय से ही हिमालय के खिसकने की दर सालाना 40 मिलीमीटर के करीब है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य में इस क्षेत्र का पूरा नक्शा ही बदल जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस दिशा में विस्तृत जांच की जरूरत है, बिना जांच के अभी किसी भी परिणाम तक पहुंचना जल्दबाजी होगी। आपको बता दें कि वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि लगातार जमीन में रिसते पानी ने भी जोशीमठ की भूमि को खोखला कर दिया है। इस पानी को जब कहीं से भी बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला तो यह जमीन फाड़कर बाहर निकल रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह भी है कि शायद हमने विकास के साथ पानी की निकासी, ड्रेनेज सिस्टम पर ध्यान दिया होता तो आज हालात इतने बदतर नहीं होते।
(Joshimath Landslide sinking reason)
यह भी पढ़ें- आपदा के मुहाने पर जोशीमठ, लगातार विकराल रूप ले रहा है भू-धंसाव, मंदिर हुआ धाराशाई
Nainital district school Holiday: राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के कारण आगामी 14 फरवरी को बंद...
Ghananand comedian latest news : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घन्ना भाई ( घनानंद) ने...
Comedian Ghananand health update: प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद के बेटे ने मीडिया से बातचीत में बताया...
Bareilly sitarganj four lane highway : बरेली सितारगंज फोरलेन हाईवे पर नवाबगंज के बीच आवास योजना...
Rudraprayag marriage news today : चार नाबालिक लड़कियों को विवाह के मंडप में बैठाने की चल...
New degree College Uttarakhand: प्रदेश में उद्यमिता विकास बनेगा पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा, पिथौरागढ श्रीनगर और...