Uttarakhand patwari exam 2023: आयोग ने आधिकारिक घोषणा करते हुए रद्द किया पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर, अब 12 फरवरी को दुबारा होगी परीक्षा…
उत्तराखण्ड में एक और भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का खुलासा हो गया है। जी हां.. लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 8 जनवरी को कराई गई पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में जहां एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है वहीं पुलिस ने इस मामले में आयोग के कार्मिक संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन-3 को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा भी इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए जहां गिरफ्तार कार्मिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है वहीं पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आयोग ने इस भर्ती परीक्षा का पेपर दुबारा कराने की भी घोषणा की है।
(Uttarakhand patwari exam 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 4 दिन पूर्व हुई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक? मामला आया सामने युवाओं में हड़कंप
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक अब पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर 12 फरवरी 2022 को दुबारा होगा। इसके अतिरिक्त 12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब दिनांक 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी। इस संबंध में आयोग के अधिकारियों का कहना है कि अन्य समस्त परीक्षायें एवं साक्षात्कार आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कैलेण्डर के अनुसार आयोजित की जायेगी।
(Uttarakhand patwari exam 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली पटवारी लेखपाल की भर्ती, युवा जल्द करें आवेदन