Uttarakhand Bageshwar Dham Baba: उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में आ सकते हैं बागेश्वर धाम सरकार कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, कई हिंदू संगठनों ने भेजा आमंत्रण, स्वागत की तैयारियां भी शुरू…
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अब राष्ट्रीय मीडिया के साथ उत्तराखण्ड के समाचारों का भी हिस्सा बनने लगे हैं। पहले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा दी गई जोशीमठ की दरारों को भरने की चुनौती और अब खुद उत्तराखण्ड में उनकी मौजूदगी इस बात का प्रमाण है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आ सकते हैं। बताया गया है कि कई हिंदूवादी संगठनों द्वारा उनसे बागेश्वर आने के लिए संपर्क कर किया गया हैं। इतना ही नहीं बागेश्वर में उनके स्वागत के लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के स्वामी आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड भ्रमण पर हैं। बीते दिनों उन्होंने एक विडियो जारी करते हुए खुद इसकी जानकारी दी थी। उनके ऋषिकेश और हरिद्वार में होने की बातें मीडिया रिपोर्ट्स में कहीं जा रही है।
(Uttarakhand Bageshwar Dham Baba) यह भी पढ़ें- बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण पहुंचे उत्तराखंड के इस जगह पर देखें वीडियो
गौरतलब है कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो में धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा था कि वह हिमालय की गोद में पहुंच चुके हैं। उनकी हिमालय यात्रा प्रारंभ हो चुकी है और वह अभी आगे की ओर रवाना होंगे। जिससे इस बात को भी बल मिल रहा है कि वह जल्द बागेश्वर आ सकते हैं। बता दें कि बागेश्वर में बाबा बागनाथ का मंदिर व सरयू गोमती का संगम है। ऐसे में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भक्तों का यह मानना है कि शास्त्री का यहां से कोई लिंक है। तभी उन्होंने मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम की स्थापना की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कई हिंदूवादी संगठनों द्वारा भी इसके लिए उनसे संपर्क करके उन्हें बागेश्वर आने का आमंत्रण दिया जा चुका है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर आएंगे या नहीं। परंतु इस संबंध में बागनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं पुजारी नंदन रावल का कहना है कि कई लोग बागेश्वर धाम के नाम पर बागनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं। यदि धीरेंद्र शास्त्री भी यहां आएं तो उनका स्वागत किया जाएगा।
(Uttarakhand Bageshwar Dham Baba)