Amardeep Chaudhari murder News: राज्य में थम नहीं रही अपराधिक घटनाएं, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कंप….
राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से गंभीर अपराधों की खबरें सामने आ रही है। सर्वाधिक मामले हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं देहरादून जिलों से सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक सनसनीखेज खबर आज हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या की गई है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह हत्या प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी के साझेदार और उसके दो बेटों द्वारा की गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। इस सनसनीखेज खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है वहीं पूरे क्षेत्र में भी दहशत के साथ ही हड़कंप मचा हुआ है।
(Amardeep Chaudhari murder News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में बरात में गए पूर्व प्रधान की मौत, हत्या का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया केस
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड के पास रहने वाले अमरदीप चौधरी एक प्रापर्टी डीलर थे। वह पूर्व में गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष के साथ ही भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके थे और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ थे। बताया गया है कि बीती रात उन्हें प्रॉपर्टी के कारोबार में उनके साझेदार राजकुमार मलिक ने फोन कर अपने घर बुलाया था। जिस पर अमरदीप मोटरसाइकिल से अपने दोस्त सोनू राठी के साथ ओलिविया स्कूल के पास स्थित राजकुमार के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मौके पर राजकुमार के दोनों बेटे भी मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर अमरदीप और राजकुमार के बीच कहासुनी के बाद धक्कामुक्की हो गई। और देखते ही देखते राजकुमार के बेटे मनदीप और हर्षदीप ने तमंचे से अमरदीप पर फायरिंग कर दी। पहली गोली जहां अमरदीप की कमर में लगी। वहीं इसके बाद आरोपियों ने अमरदीप के सिर से सटाकर दो बार गोली चलाई जिससे अमरदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। आपको बता दें कि मृतक अमरदीप के खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज हो चुके थे और उन पर बीते दिनों गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी।
(Amardeep Chaudhari murder News)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में बड़ा बवाल बाबा ने खुद को उड़ा दिया गोली से पूरे क्षेत्र में हड़कंप