Haridwar dulha Video Viral: शादी के मंडप से सीधे कालेज पहुंचा दूल्हा, दी एलएलबी फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा, दुल्हन बैठी रही शादी की कार में…
एक ओर जहां लोग अपनी शादी के लिए कई दिनों की छुट्टियां लेकर घर आते हैं वहीं आज हरिद्वार से एक अलग ही खबर सामने आ रही है जहां एक दूल्हा शादी के तुरंत शेरवानी में ही परीक्षा देने पहुंच गया। यह दृश्य देखकर जहां वहां मौजूद लोग हैरान रह गए वहीं उन्होंने दूल्हे की सराहना भी की है। इस संबंध में दूल्हे का कहना है कि उसे भी दूल्हे की पोशाक में एग्जाम हॉल में जाना अजीब लग रहा था, लेकिन परीक्षा पहले है इसलिए जाना पड़ा। इस दौरान उसकी नवविवाहिता दुल्हन कार में बैठकर करीब दो घंटे तक उसका इंतजार करती रही। आइए अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।
(Haridwar dulha Video Viral)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के गाजीवाली श्यामपुर निवासी तुलसी प्रसाद उर्फ तरुण की शादी हरियाणा की युवती से हुई। बताया गया है कि शादी के दिन ही तरूण की एलएलबी फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी थी। इसलिए तरूण शादी होते पहले तुरंत दुल्हन के साथ कॉलेज पहुंचा और परीक्षा दी। इस दौरान उसने दूल्हे की पोशाक ही पहनी थी और उसकी पत्नी कालेज के बाहर कार में बैठकर उसका इंतजार करती रही। तरूण को दूल्हे की पोशाक में परीक्षा देने आए देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इस संबंध में तरूण ने बताया कि उसकी शादी बीते रविवार रात ही हरियाणा में हुई थी। वह दुल्हन को लेकर अभी सीधे कालेज ही पहुंचा है। अब परीक्षा पूरी हो गई है इसलिए घर पहुंचकर सबसे पहले शादी के अधूरे रीति रिवाजों को पूरा किया जाएगा। इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी का कहना है कि कि अगर तरुण परीक्षा छोड़ देता तो उसका एक साल खराब हो जाता है। उन्होंने कैरियर को प्राथमिकता देने के लिए तरूण की सराहना भी की है।
(Haridwar dulha Video Viral)