Uttarakhand Roadways Bus Fare: यात्री ध्यान दें, उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने बढ़ाया रोडवेज बसों का किराया, दिल्ली देहरादून का सफर हुआ महंगा…
उत्तराखण्ड रोडवेज में दिल्ली, देहरादून सफर करने जा रहे यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… एक बार फिर यात्रियों की जेब का बोझ बढ़ने जा रहा है। उत्तर प्रदेश रोडवेज द्वारा बसों का किराया बढ़ाए जाने के बाद अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि राज्य के भीतरी मार्गों पर किराया पूर्व की भांति ही वसूल किया जाएगा। परंतु उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गुजरने वाली बसों का किराया उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा बढ़ा दिया गया है। बताया गया है कि परिवहन निगम ने मंगलवार से 14 ऐसे रूटों पर किराये में पांच रुपये से लेकर 60 रुपये तक की बढ़ोतरी दरें लागू भी कर दी है जो उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गुजरते हैं। ऐसे में अब यात्रियों का दिल्ली देहरादून का सफर पहले की मुकाबले अधिक मंहगा हो गया है।
(Uttarakhand Roadways Bus Fare)
यह भी पढ़ें- Tehri Bus Accident: टिहरी में यात्रियों से भरी रोडवेज बस लटकी खाई की ओर
इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन ने बताया कि जिस राज्य से होकर उत्तराखंड की बसें गुजरती हैं, वहां का किराया ही लिया जाता है। चूंकि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बसों के किराए में प्रति किमी 25 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जिस कारण उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों से देहरादून एवं कुमाऊं मंडल से हरिद्वार, देहरादून रूट का किराया बढ़ाया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो बसें यूपी के क्षेत्र से होकर नहीं गुजरती, वह पूर्व के किराये पर ही चलेंगी। अर्थात हल्द्वानी से पिथौरागढ़, देहरादून से ऋषिकेश आदि क्षेत्रों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
देखिए परिवहन निगम द्वारा विभिन्न रूटों पर बढ़ाया गया किराया (रूपए में):-
(Uttarakhand Roadways Bus Fare)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पटवारी पेपर: दूर हुआ असमंजस 9 फरवरी से रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे अभ्यर्थी