kainchi dham museum: कैंची धाम में बनेगा म्यूजियम, सहेजी जाएंगी नीब करौरी बाबा की स्मृतियां, पार्किंग और रेस्टोरेंट का प्रस्ताव भी भेजा गया शासन को….
बाबा नीब करौरी महाराज के भक्तों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां… नीब करौरी बाबा के देश विदेश में प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में अब बाबा से जुड़ी स्मृतियों को सहेजा जा सकेगा। ऐसे में बाबा का आशीर्वाद लेने कैंची धाम पहुंचने वाले भक्त भी उनकी स्मृतियों की झलक पा सकेंगे। इसके लिए कैंची धाम में म्यूजियम बनाया जाएगा। बता दें कि पर्यटन विभाग ने कैंची में पार्किंग, रेस्टोरेंट के साथ ही म्यूजियम बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस संबंध में जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडेय का कहना है कि कैंची में पार्किंग के साथ म्यूजियम और रेस्टोरेंट बनाने के लिए 5.50 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि म्यूजियम बनने के बाद इसके देखरेख की जिम्मेदारी कैंची मंदिर ट्रस्ट को दिया जाएगा।
(kainchi dham museum)
यह भी पढ़ें- कैंची धाम: बाबा नीम करौली ने बदल दी मार्क जुकरबर्ग की किस्मत कभी फेसबुक बेचने के थे हालात
बता दें कि भवाली से नौ किलोमीटर दूर स्थित कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शनों के लिए देश विदेश से भक्त आते रहते हैं। भक्तो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। परंतु कैंची धाम के नजदीक कोई पार्किंग ना होने के कारण जहां भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं कई बार इससे जाम की नौबत भी आ जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पर्यटन विभाग ने 163 वाहनों की पार्किंग का प्रस्ताव शासन को भेजा है। बताया गया है कि इसी प्रस्ताव के तहत कैंची में अब एक म्यूजियम और रेस्टोरेंट का प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब न केवल कैंची में पार्किंग और रेस्टोरेंट बन सकेगा बल्कि म्यूजियम बनने से बाबा नीब करौरी बाबा से जुड़ी स्मृतियों को भी सहेजा जा सकेगा। इस संबंध में कैंची धाम के प्रबंधक विनोद जोशी का कहना है कि म्यूजियम में बाबा से जुड़ी सभी चीजों की जानकारी के साथ-साथ उनके जीवनी के बारे में भी जानकारी उपलब्ध होगी।
(kainchi dham museum)
यह भी पढ़ें- नैनीताल : कैंची धाम पहुंचे विराट अनुष्का आरती कर बाबा का लिया आशीर्वाद