uttarakhand youth protest: छावनी में तब्दील हुए शहर, लाठीचार्ज के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा…
भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं का आंदोलन जारी है। विदित हो कि बीते रोज देहरादून में पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने शुक्रवार को प्रदेश बंद का ऐलान किया है। इसे देखते हुए जहां देहरादून, हल्द्वानी सहित कई शहरों में पुलिस अलर्ट मोड पर हैं और भारी पुलिस बल की तैनाती से ये शहर छावनी में तब्दील हो गए हैं। हल्द्वानी के बुद्धा पार्क में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं युवाओं का ग़ुस्सा भी देखने लायक है। देहरादून, हल्द्वानी के साथ ही राज्य के अधिकांश शहरों , जिला मुख्यालयों में लाठीचार्ज के विरोध में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा है।
(uttarakhand youth protest)
यह भी पढ़ें- बेरोजगार संघ का उत्तराखंड बंद आज, ऋषिकेश, देहरादून में धारा 144 लागू, भारी पुलिस तैनात
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में जहां युवाओं ने गीता पाठ शुरू कर दिया है वहीं राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवा डीएम ऑफिस में घुस गए हैं। इस दौरान उन्होंने डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अब ऑफिस कंपाउंड को भी छावनी में तब्दील कर दिया है। हालांकि बाजार पर बेरोजगारों के उत्तराखण्ड बंद का कोई असर नहीं पड़ा है। सभी जगह बाजार रोज की तरह खुले हुए हैं। गौरतलब है कि बीते रोज देहरादून के गांधी पार्क के पास जुटे युवाओं की भीड़ को तितर बितर करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। जिसके बाद आक्रोशित युवाओं ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया था। इस घटना में जहां 15-20 पुलिस कर्मी चोटिल हुए थे वही 350 से अधिक युवा भी घायल हुए थे
(uttarakhand youth protest)
यह भी पढ़ें- बुधवार देर रात ही रच दी गई थी युवाओं के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने की पटकथा, देखें विडियो