Uttarakhand paper leak case: रंग लाया आंदोलनरत युवाओं का संघर्ष, एक और मांग हुई पूरी, लोक सेवा आयोग ने सार्वजनिक की नकल में संलिप्त अभ्यर्थियों की सूची….
‘हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं’
जिगर मुरादाबादी की इन चंद पंक्तियों को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है राज्य के युवाओं के बुलंद होंसले, जज्बे और जूनून ने। जी हां… अपने सुनहरे भविष्य की आस लेकर सड़कों पर उतरे युवाओं का संघर्ष रंग ला रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां छः महीने से ठंडे बस्ते में पड़ा नकल रोधी अध्यादेश, युवाओं के आंदोलन को देखते हुए महज दो दिनों में लागू हो गया है वहीं अब पूरी तरह युवाओं के दबाव में आ चुके उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग और सरकार घुटने टेकने को मजबूर होने लगी है। इसी कड़ी में अब युवाओं की एक और मांग पूरी हो गई है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने नकल करने वाले/ घूस देकर प्रश्न पत्र हासिल कर पटवारी लेखपाल भर्ती एवं कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का पेपर देने वाले युवाओं के नामों को सार्वजनिक कर दिया है।
(Uttarakhand paper leak case)
बता दें कि आयोग द्वारा इन अभ्यर्थियों की सूची अपनी आफिशियल वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। अब इन अभ्यर्थियों को ब्लेक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभ्यर्थियों को आयोग की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है जिसका जबाव नकल में संलिप्त इन अभ्यर्थियों को 15 दिन के भीतर देने को कहा गया है। इनमें पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के 44 जबकि संयुक्त कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा के 12 उन अभ्यर्थियों के नाम है जो नकल में संलिप्त पाए गए हैं। इनके नामों की सूची आयोग को एसटीएफ की ओर से उपलब्ध कराई गई है। आइए देखते हैं आयोग द्वारा जारी की गई नकल में संलिप्त अभ्यर्थियों की सूची:-