Boby panwar youth protest: कोर्ट ने खारिज की अभियोजन पक्ष की दलीलें, सरकार की हुई किरकिरी, अब किसी भी समय जेल से बाहर आ सकते हैं बॉबी पंवार समेत सभी 13 युवा…
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां बॉबी पंवार समेत सभी 13 युवाओं को जमानत मिल गई है। इस सुखद खबर से जहां बीते कई दिनों से बेरोजगार युवाओं के मुरझाए चेहरे खिल उठे हैं वहीं उनका न्यायपालिका के प्रति विश्वास भी बड़ा है। बता दें कि सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट में बुधवार को भी बॉबी समेत सभी अभियुक्तों पर जानलेवा हमले की धारा लगाने और छह आरोपियों की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान जहां अदालत में अभियोजन की ओर से घायल अधिकारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाते हुए धारा 307 को पुनः लगाने की मांग की गई वहीं बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जब अधिकारी घायल हुए थे तो उनसे ड्यूटी क्यों करवाई गई। जिस पर सीजेएम ने बचाव पक्ष की दलीलों को स्वीकारते हुए अभियोजन पक्ष की पुनः धारा 307 लगाने की अपील को रद्द कर दिया।
(Boby panwar youth protest)
जिसके बाद कोर्ट में बीते 9 फरवरी से जेल की सलाखों में बंद 13 युवाओं की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। पुलिस और सरकार की तरफ से जहां जमानत याचिका खारिज करने की मांग की गई वहीं बचाव पक्ष के वकीलों ने इसके विरोध में जमानत याचिका मंजूर करने के लिए कई दलीलें सीजेएम के समक्ष प्रस्तुत की। जिसके बाद सीजेएम लक्ष्मण सिंह ने सभी युवाओं की जमानत सशर्त मंजूर करते हुए उन्हें धारा 144 का पूर्णतः पालन करने एवं धरना प्रदर्शन से दूर रहने की नसीहत दी। इसके लिए 30-30 हजार के बेल बांड भरने के आदेश भी न्यायाधीश द्वारा दिए गए। बेल बांड भरने के बाद ही बॉबी पंवार सहित 13 युवा जेल की सलाखों से बाहर आ सकेंगे। गौरतलब है कि बीते 9 जनवरी को बेरोजगार युवाओं के आंदोलन के दौरान देहरादून में हुए निंदनीय घटना के बाद पुलिस ने उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार सहित इन सभी युवाओं को जेल भेज दिया था। जिसके बाद से अभियोजन पक्ष द्वारा कोई ना कोई पेंच फंसाकर जमानत टालने की कोशिश की जा रही थी।
(Boby panwar youth protest)