Roorkee Bike Accident: हंसी खुशी शादी से घर वापस लौट रहा था आशीष का परिवार, रास्ते में ही हो गया भयावह सड़क हादसा, पल भर में ही मातम में बदली सारी खुशियां…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। खासतौर पर शादियों के सीजन में इसमें बेतहाशा वृद्धि होने से जहां लोगों को अपने स्वजनों की चिंता लगी रहती है वहीं कई बार वर-वधू पक्ष के करीबी नाते रिश्तेदारों के सड़क हादसे का शिकार होने से शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो जाती है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है जहां भगवानपुर में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवारों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता और उसके 5 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मृतक युवक की पत्नी और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुखद खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Roorkee Bike Accident)यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शादी में चाचा ने खुशी के मौके पर की फायरिंग भतीजे को लगने से हो गई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र के सहदेव पुर निवासी आशीष पुत्र ब्रह्मपाल, अपनी पत्नी शालू, पांच वर्षीय मासूम बेटे आरव, और बहन काकू के साथ बाइक से भगवानपुर के मनबासू गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे। बताया गया है कि शादी समारोह से वापस घर लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक फतेहपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने उसे भीषण टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां इस भीषण हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं आशीष और उसके बेटे आरव ने मौके पर ही दम तोड दिया जबकि उसकी पत्नी शालू और बहन काकू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने घायलों को रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। उधर दूसरी ओर हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस विभाग की टीम फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
(Roorkee Bike Accident)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Earthquake Today: : फिर भूकंप के झटको से डोली पहाड़ की धरती, पिथौरागढ़ में था भूकंप का केंद्र