sahaspur dehradun news: पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, क्षेत्र में फैली सनसनी, महज 8 और 12 वर्ष के थे मासूम बच्चे, घर के कमरे में मां के साथ पड़े थे बेसुध, पुलिस कर रही है जांच…
राज्य में भी अब अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक सनसनीखेज खबर राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां सहसपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे और उनकी मां शामिल हैं। इस घटना से जहां पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
(sahaspur dehradun news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बेटे ने फौजी पिता को उतारा मौत के घाट पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप,
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र के जस्सोवाला गांव निवासी इंद्रपाल सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करता था। बीते रोज जब वह अपनी कंपनी से ड्यूटी करके घर वापस पहुंचा तो काफी खटखटाने के बावजूद घर का दरवाजा नहीं खुला। जिस पर उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी। परंतु जैसे ही वह कमरे के अंदर दाखिल हुआ तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर के अंदर उसकी पत्नी सरोजा, दोनों बेटों 12 वर्षीय अंश पाल और 8 वर्षीय शिवपाल के साथ बेसुध अवस्था में पड़ी थी। जिस पर उसने तीनों को सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इन्द्रपाल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उसके आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही है। उधर दूसरी ओर पुलिस विभाग की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है।
(sahaspur dehradun news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना पॉलिटेक्निक के छात्र की नदी में डूबने से मौत पूरे क्षेत्र में हड़कंप