रुद्रप्रयाग में बड़ा बवाल कर्णप्रयाग रेल परियोजना निर्माणाधीन सुरंग में एक व्यक्ति की मौत
By
Rudraprayag Railway project: घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया हाइवे जाम, गुस्साए लोगों को समझाने में शासन प्रशासन के छूट रहे पसीने…
राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में एक हादसा हो गया। बताया गया है कि यह दर्दनाक हादसा उस समय घटित हुआ जब सुरंग निर्माण कार्यों में लगा एक मजदूर डंपर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की खबर से जहां मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं इससे आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर जमकर हंगामा किया।
(Rudraprayag Railway project)
यह भी पढ़ें- Harshita Verma Haldwani Accident: स्कूटी सवार युवती की सड़क हादसे में मौत होली के दिन टूट पड़ा परिजनों पर दुखों का पहाड़
बताया जा रहा है कि घटना से आक्रोशित लोगों ने बदरीनाथ राजमार्ग पर जाम लगा दिया है। स्थानीय लोगों द्वारा हाइवे जाम करने की सूचना मिलते ही शासन प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटा हुआ है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मौके पर स्थानीय विधायक भी पहुंचे हैं। शासन प्रशासन के साथ ही विधायक भी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु लोगों का ग़ुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों द्वारा हाइवे को नहीं खोला गया है। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
(Rudraprayag Railway project)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
