Haldwani Bike Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय सेना के जवान की मौत, दोस्त हुआ गंभीर रूप से घायल…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। आज राज्य में ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां से आए दिन दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां हल्द्वानी में हुए भयावह सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल उसके दोस्त को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। इस दर्दनाक हादसे की खबर से जहां मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Haldwani Bike Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चलती रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल ड्राइवर की सूझबूझ से बची 35 यात्रियों की जिंदगी
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक जवान की पहचान भगवान रावल पुत्र नंदन सिंह रावल के रूप में हुई है। बताया गया है कि 27 वर्षीय भगवान मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सेराघाट का रहने वाला था। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की आरआर में तैनात था। गुरुवार को वह दोस्त गौरव बोहरा के साथ लमझाला से भुजियाघाट होते हुए हल्द्वानी घूमने आ रहा था। परंतु जैसे ही उनकी बाइक एचएमटी के पास पहुंची तो पेड़ से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है जहां इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं भगवान ने भी मौके पर ही दम तोड दिया। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Haldwani Bike Accident)
यह भी पढ़ें- Arunachal Pradesh helicopter crash: अरूणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ सेना का चीता हेलीकाप्टर, दो पायलट शहीद