Bageshwar News Today: घर के भीतर से मिले सड़े गले शव, मृतकों में एक 5-6 महीने का बच्चा भी शामिल जबकि अन्य बच्चों की उम्र भी महज 8 एवं 14 वर्ष….
राज्य के बागेश्वर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां जोशीगांव में एक मकान से एक विवाहिता और उसके तीन बच्चों के सड़े-गले शव बरामद हुए हैं। बताया गया है कि मृतकों में एक 5-6 महीने का बच्चा भी है जबकि अन्य बच्चों की उम्र महज 8 एवं 14 वर्ष बताई गई है। इस घटना से जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है वहीं पुलिस इसे प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सभी की मौत काफी दिनों पहले हुई थी जिससे शवों से दुर्गंध आ रही थी।
(Bageshwar News Today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के जवान ने तोड़ा दम पूरे क्षेत्र में दौड़ी शौक की लहर
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के भनार गांव निवासी भूपाल राम, पिछले दो वर्षों से जोशीगांव निवासी गोविंद सिंह बिष्ट के मकान में रहता था। बताया गया है कि मकान के भूस्खलन की चपेट में आने के बाद गोविंद सिंह बिष्ट ने अपना यह मकान छोड़ दिया था। जिसके बाद भूपाल राम अपने परिवार के साथ यहां रह रहा था। बीते रोज पुलिस को इस घर से कई दुर्गंध आने और दरवाजा बंद होने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम जैसे ही दरवाजा तोड़कर घर के भीतर दाखिल हुई तो वहां भूपाल राम की पत्नी नीमा देवी, 14 वर्षीय पुत्री अंजलि, 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा, एवं 5-6 माह के पुत्र भाष्कर के शव सड़ी गली अवस्था में मिले। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शवों पर कहीं किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। जिससे मामला खुदकुशी का लग रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक भूपाल राम कई महीने से लापता है। वह लकड़ी के बर्तनों के साथ ही ढोल, दमाऊ बनाने का काम करता था। उस पर बागेश्वर कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज भी दर्ज है।
(Bageshwar News Today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: चलती रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल ड्राइवर की सूझबूझ से बची 35 यात्रियों की जिंदगी