Ankit murder case pithoragarh: 13 मार्च को खाई से बरामद हुआ था युवक का शव,अब पुलिस ने किया मामले का खुलासा, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में…
राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से एक हृदयविदारक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां अपने दोस्त के साथ उसकी प्रेमिका से मिलने गए युवक की लड़की के परिजनों ने खाई में धकेलकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड की खबर से जहां मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि मृतक युवक का शव पुलिस को खाई से बरामद हुआ था। जिस पर पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई थी। बीते रोज युवक के परिजनों द्वारा हत्या की आंशका जताए जाने पर पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की तो सारा मामला स्वच्छ पानी की तरह साफ हो गया। जिस पर पुलिस ने मृतक के साथी की प्रेमिका के माता-पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किर उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
(Ankit murder case pithoragarh) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कार जा समाई नदी में चार लोगों की मौके पर ही मौत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के तमोली ग्वीर निवासी सचिन कुमार का नामिक गांव (मुनस्यारी) की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस पर बीते 12 मार्च गांव के ही अपने 22 वर्षीय दोस्त अंकित पुत्र जसपाल राम के साथ युवती से मिलने उसके गांव नामिक गया था। बताया गया है कि इससे नाराज युवती के परिजनों ने दोनों युवकों को भगाने के लिए पथराव कर दिया और दोनों युवकों पकड़ने की कोशिश करने लगे। जिस पर सचिन तो मौके से भागने में कामयाब रहा परंतु अंकित उनके हत्थे चढ़ गया। अंकित के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती के माता पिता एवं ताऊ ने अंकित को पत्थरों से कुचलने के बाद उसे खाई में धकेल दिया। पुलिस के मुताबिक सचिन द्वारा उसके दोस्त अंकित की गुमशुदगी करने पर खोजबीन करने गई टीम को अंकित का शव बीते 13 मार्च को घटन नामक खाई से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद जब अंकित का शव परिजनों को सौंपा गया तो अंकित के परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों खुशाल सिंह कन्यारी, गोविंद सिंह कन्यारी एवं मोहिनी देवी को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
(Ankit murder case pithoragarh)