बेहद खूबसूरत कुमाऊंनी झोड़ा चांचरी गीत रिलीज होते ही 3 लाख व्यूज पार
By
Deepa Nagarkoti Song: गायक दर्शन फर्स्वाण एवं गायिका दीपा नगरकोटी की बेहतरीन जुगलबंदी में रिलीज हुआ गीत, आकाश नेगी बंटी और दीक्षा बडोनी के शानदार अभिनय ने विडियो की खूबसूरती में लगाए चार चांद….
यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज हुए गायक दर्शन फर्स्वाण एवं गायिका दीपा नगरकोटी के नए गीत ‘मोतिमा’ ने इन दिनों उत्तराखंड संगीत जगत में धूम मचा रखी है। दो हफ्ते पूर्व रिलीज हुआ यह गीत दर्शकों को खासा पसंद आ रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज दो हफ्ते के भीतर जहां इसे तीन लाख 57 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गीत में बने शाट्स रील्स आदि भी लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं।
(Deepa Nagarkoti Song)
यह भी पढ़ें- कॉमेडियन गणेश भट्ट दिखे धमाकेदार कुमाऊनी गीत में आप भी देखिए
बता दें कि गायक दर्शन फर्स्वाण एवं गायिका दीपा नगरकोटी का यह नया गीत ‘मोतिमा’ दीपा नगरकोटी आफिशियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ है। गीत के बोल जहां स्वयं गायिका दीपा नगरकोटी द्वारा लिखे गए हैं वहीं राकेश भट्ट एवं पवन गुसाईं का सुमधुर संगीत भी लोगों को खासा पसंद आ रहा है। बताते चलें कि सोहन चौहान द्वारा निर्देशित इस गीत की विडियो की शूटिंग जहां चमोली जिले के तलवाड़ी गांव में की गई है वहीं आकाश नेगी बंटी और दीक्षा बडोनी का शानदार अभिनय विडियो की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
(Deepa Nagarkoti Song)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत होली पर खूब थिरके क्रीम पाउडरा गीत में देखें वीडियो
