Ajay Mehra SSC CGL: गौरवान्वित पल, अजय ने उत्तीर्ण की एसएससी सीजीएल की परीक्षा, आल इंडिया लेवल पर हासिल की 319वीं रैंक, बने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर….
अपनी काबिलियत के दम पर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले देवभूमि उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने एसएससी सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के रहने वाले अजय मेहरा की, जो इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर इनकम टैक्स आफिसर के पद पर चयनित हो गए हैं। अजय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Ajay Mehra SSC CGL)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के कुंदन सिंह बिष्ट राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक में ऑफिसर के लिए चयनित
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले अजय मेहरा का चयन प्रतिष्ठित एसएससी सीजीएल में हो गया है। बताया गया है कि बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी छात्र रहे अजय ने समूचे देश में 319 वी रैंक प्राप्त की है। जिसके फलस्वरूप वह इनकम टैक्स इन्स्पेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं। बता दें कि अजय ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा शिक्षा भारती स्कूल खटीमा से प्राप्त की है। वर्ष 2013 में इसी स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करने वाले अजय के गणेश मेहरा, प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हैं। बेटे की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है। शिक्षा भारती विद्यालय प्रबंधन विनय पांडे समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अजय की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
(Ajay Mehra SSC CGL)
यह भी पढ़ें- Anupriya Rai PCS Exam: चंपावत की अनुप्रिया ने हासिल किया मुकाम, हरियाणा पीसीएस में हुआ चयन