बड़ी खबर: उत्तराखण्ड हाईकोर्ट होगा हल्द्वानी शिफ्ट, केन्द्र सरकार ने दी सैद्धांतिक मंजूरी
By
Uttarakhand highcourt shift news: नैनीताल से हल्द्वानी में शिफ्ट होगा उत्तराखण्ड हाईकोर्ट, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने दी सैद्धांतिक मंजूरी…
उत्तराखण्ड में नासूर बन चुके पलायन का घाव अब पहाड़ों में स्थित सरकारी संस्थानों में भी पड़ने लगा है। इसी से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां स्थित राज्य का उच्च न्यायालय अब हल्द्वानी में स्थानांतरित किया जाएगा। जी हां… उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
(Uttarakhand highcourt shift news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: CM धामी ने दी बड़ी सौगात प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को बस किराए में 50% छूट
बताया गया है कि इस संबंध में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्य न्यायायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघवी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। हालांकि राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने की योजना नैनीताल में बढ़ते ट्रैफिक दबाव एवं जाम की समस्या को देखते हुए लिया गया है। परंतु इससे उच्च न्यायालय अधिवक्ता संगठन दो फाड़ हो चुका है। एक पक्ष जहां सरकार के साथ खड़ा है तो दूसरे पक्ष ने सरकार की आलोचना करते हुए इसे किसी अन्य पर्वतीय क्षेत्र में स्थानांतरित करने की मांग की है।
(Uttarakhand highcourt shift news)
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
