Sharda river tanakpur: पैर फिसलने से हुआ हादसा, नदी की तेज धाराओं में ओझल हो गए दोनों भाई, सर्च ऑपरेशन जारी….
आज के जमाने में सेल्फी लेने का शौक लोगों के लिए आम बात हो चुकी है। परंतु कई बार थोड़ी सी असावधानी से यह शौक लोगों की जिंदगी भी ले रहा है। इस तरह के सर्वाधिक मामले नदी के आसपास के क्षेत्रों से सामने आ रहे हैं जहां सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से लोग नदी की तेज धाराओं में समा जा रहे हैं। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरी धाम के पास बीते रोज फिर इस तरह का एक हादसा घटित हो गया। बताया गया है कि बीते रोज सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से बरेली के दो सगे भाई शारदा नदी में डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक दोनों भाइयों का कोई पता नहीं चल पाया है।
(Sharda river tanakpur)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के पुरेना आंवला निवासी राजू राजपूत पुत्र प्रेमशंकर और उसका छोटा भाई मुकेश राजपूत अपने चार दोस्तों के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आए थे। बताया गया है है कि बीते सोमवार को मां पूर्णागिरी के दर्शनों के बाद वे सभी ठुलीगाड़ से करीब दो किमी दूर टनकपुर-जौलजीबी रोड पर चरण मंदिर से पहले शारदा तट पर नहाने गए थे। इसी दौरान राजू और उसका भाई मुकेश नदी तट पर एक बड़े पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगे परन्तु अचानक पैर फिसलने से दोनों शारदा नदी में गिर गए। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। उनके अन्य दोस्तों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई परंतु सुनसान इलाका होने के कारण उनकी चीख पुकार नदी की लहरों में ही विलीन हो गई। जिसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जो अभी भी जारी है।
(Sharda river tanakpur)