उत्तराखण्ड: बीटेक के दो छात्र डूबे नदी में, अभी तक कोई खबर नहीं…
By
गंगा नदी में नहाने समय हुआ हादसा, सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें…
राज्य के किसी ना किसी हिस्से से नहाने के दौरान युवाओं, मासूम बच्चों के डूबने की खबरें सामने आती रहती है बावजूद इसके लोग इस तरह की घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहे हैं। यही कारण है ऐसी ही एक खबर फिर तीर्थनगरी ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां देहरादून डीआईटी से बीटेक कर रहे दो छात्र शिवपुरी स्थित नमामि गंगे घाट पर नहाते समय गंगा में बह गए। बताया गया है कि दोनों छात्र होली के दिन देहरादून से हल्द्वानी घूमने आए थे, इसी दौरान नदी में नहाते समय यह हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: होली पर टूटा दुखों का पहाड़ छोटे भाई की गई जिंदगी सदमे में बड़े की भी मौत
लापता छात्रों की पहचान कोलकाता निवासी आदित्य राज और उत्तरप्रदेश के आगरा निवासी उत्कर्ष के रूप में हुई है। दोनों की उम्र महज 22 वर्ष के आसपास बताई गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु काफी खोजबीन के बाद भी दोनों छात्रों का कोई पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीमें लापता छात्रों की तलाश में जुटी हुई है। इस दुखद खबर से जहां उनके कालेज बीआईटी में शोक की लहर है वहीं उनके परिवारों में भी किसी अनिष्ट की आंशका से कोहराम मचा हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
