Connect with us
Uttarakhand news: 16-year-old dheeraj joshi of tanakpur Champawat missing, share, help find. Dheeraj joshi Champawat missing

उत्तराखण्ड

चंपावत: 16 वर्षीय धीरज जोशी लापता शेयर करें, ढूंढने में परिजनों की मदद करें

राज्य के चंपावत जिले के टनकपुर के बिच‌ई गांव निवासी गणेश जोशी का 16 वर्षीय लाड़ला पुत्र धीरज जोशी उर्फ लव बीते 1 अप्रैल से लापता है। परिजन बेटे की तलाश में परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। अपने सभी नाते-रिश्तेदारों तथा धीरज के सभी दोस्तों से बात करने तथा बेटे की काफी खोजबीन के बाद भी जब धीरज का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही परिजनों की ओर से सोशल मीडिया पर भी आम जनता से मदद की गुहार लगाई गई है। परिजनों द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो में बालक का रंग गोरा , कद 5 फिट 6 इंच, पहनावा – जींस पैंट, टी-शर्ट व हरे जूते बताया गया है। साथ ही धीरज के पास एक लाल रंग का बैग भी बताया जा रहा है।
(Dheeraj joshi Champawat missing)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से महिला तीन बच्चों के साथ लापता कहीं दिखे तो जरूर संपर्क करें

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टनकपुर-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम सभा बिचई निवासी धीरज जोशी उर्फ लव (16) पुत्र गणेश जोशी बीते शनिवार दिनांक 1 अप्रैल की सुबह 5 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है। काफी खोजबीन के बाद भी जब धीरज का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने बीती रात कोतवाली टनकपुर में गुमशुदगी दर्ज करा दी है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज करने के साथ ही मनिहार गोठ चौकी इंचार्ज जितेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर किशोर की खोजबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने आम जनता से भी लापता धीरज का पता चलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है। पुलिस और परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता धीरज के बारे में कोई भी सूचना मिलती है , या वह कही भी नजर आता है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे। 16 वर्ष के एक नासमझ बेटे से उसके परेशान माता पिता को मिलाने में मदद करे। इस पोस्ट को सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करें।
पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे ,गुमशुदा नासमझ बेटे का पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे ⇓
उपनिरीक्षक जितेन्द्र बिष्ट (विवेचक)- 6396153715
परिजन- 8650671721, 9897736798
शेयर करें⇓

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!