tehri garhwal pickup accident: लिफ्ट लेकर गांव की ओर लौट रहे थे तीनों मासूम बच्चे, बीच रास्ते में ही हो गया भयावह सड़क हादसा, परिवार में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर इस वक्त राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में समा जाने से वाहन में सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है वाहन में चालक के साथ ये तीन बच्चे ही सवार थे, जिन्होंने वाहन चालक से लिफ्ट ली थी। हालांकि अभी तक वाहन चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जा रहा है कि वाहन चालक पिकअप के खाई में गिरने से पहले ही गाड़ी से कूद गया था।
(tehri garhwal pickup accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्कूल से लौट रहे मासूम बच्चे को बस ने रौंदा मौके पर तोड़ा दम परिजनों में मचा कोहराम
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन संख्या UK 07 CC 2261 रेत लेकर जा रहा था। पुजार गांव से कुछ ही दूर पहले पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे जहां पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए वहीं वाहन में सवार तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 11 वर्षीय गौरव पुत्र मनोज व्यास निवासी पुजार गांव, टिहरी, 10 वर्षीय शंकर पुत्र धर्मानन्द, निवासी पुजार गांव, टिहरी एवं 14 वर्षीय अखलेश पुत्र प्रकाश लाल, निवासी पुजार गांव, टिहरी के रूप में हुई है। बताया गया है कि ये तीनो बच्चे क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे और रास्ते में पिकअप वाहन मिलने पर लिफ्ट लेकर उसमें चढ़ गए थे। इस दुखद हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है ।
(tehri garhwal pickup accident)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी से अपने गांव जा रहा था परिवार पत्नी और बच्चों समेत सभी 6 लोगों की मौत