Uttarakhand Patwari Bharti physical: जिलों के हिसाब से पहले दिन होगी अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच, दूसरे दिन फिजिकल परीक्षा देंगे अभ्यर्थी, हरिद्वार में की जाएगी आयोजित, एडमिट कार्ड हुए जारी….
आज की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से सामने आ रही है। जी हां… पटवारी लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने फिजिकल, डाक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन का टाइम टेबल जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन (डाक्यूमेंट्र वेरिफिकेशन) की प्रक्रिया जहां 24 अप्रैल से शुरू होगी वहीं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से किया जाएगा। बताया गया है कि आयोग द्वारा अपने हरिद्वार स्थित परीक्षा भवन में अभिलेख सत्यापन किया जाएगा तो पुलिस लाइन हरिद्वार में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आयोग की ओर से कुल 1781 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।
(Uttarakhand Patwari Bharti physical)
यह भी पढ़ें- UKPSC New Exam Controller: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को मिला नया परीक्षा नियंत्रक
इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि अभ्यर्थियों को अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण, शारीरिक मानक में छूट के लिए प्रमाणपत्र व सभी अभिलेखों की स्वप्रमाणित दो कॉपियां व दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी अनिवार्य होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि अभिलेख सत्यापन दो सत्रों (सुबह 9:30 बजे से व दोपहर 1:30 बजे से) में होगा। आपको बता दें कि पहले दिन अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की जाएगी। जबकि दूसरे दिन उनका फिजिकल होगा। अभ्यर्थी अपने जिलों के हिसाब से आयोग द्वारा जारी इस विज्ञप्ति में देख सकते हैं।
(Uttarakhand Patwari Bharti physical)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पटवारी और जेई पेपर लीक मामले में दो भाई और मामा समेत पूरा परिवार गिरफ्तार