Connect with us
Uttarakhand: two brothers and maternal uncle of Sanjeev dube arrested in Patwari JE paper leak 2023 . Patwari Paper Leak 2023

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पटवारी और जेई पेपर लीक मामले में दो भाई और मामा समेत पूरा परिवार गिरफ्तार

राज्य में एक ओर जहां युवा सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं वहीं दूसरी ओर एस‌आईटी का पेपर लीक प्रकरण में तहकीकात जारी है। इसी कड़ी में एस‌आईटी द्वारा पटवारी और जेई-ऐई भर्ती घोटाले में दो सगे भाइयों समेत तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त में जेई ए‌ई भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी संजीव दुबे के भाई और मामा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड Patwari exam date 2023: 12 फरवरी को पटवारी लेखपाल की लिखित परीक्षा, 44 नकलची भी देंगे पेपर

इस संबंध में पुलिस कप्तान अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जेई-एई परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसआईटी ने संदीप व अमित निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि ये दोनों पूर्व में गिरफ्तार संजीव दुबे के भाई हैं। जबकि, पटवारी भर्ती पेपर लीक प्रकरण में संजीव दुबे के मामा सुरेश उर्फ मनत्तू को भी एस‌आईटी ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।
(Patwari Paper Leak 2023)
यह भी पढ़ें- बुधवार देर रात ही रच दी गई थी युवाओं के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने की पटकथा, देखें विडियो

एस‌‌आईटी के मुताबिक सुरेश पर जहां बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने की जिम्मेदारी थी और इसके एवज में उसने 20 हजार रुपए एडवांस लिए थे। वहीं संदीप और अमित को भी यही जिम्मेदारी जेई ए‌ई पेपर के लिए दी गई थी। संदीप ने जहां हरिद्वार तो अमित ने सहारनपुर में पेपर लीक कराया। इस संबंध में एसआइटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि जांच में कुछ और नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी भी एस‌आईटी द्वारा जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड:अधिकारी और नेता कर रहे पेपरों में धांधली, पुलिस फटकार रही युवाओं पर लाठियां…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!