Shipra river almora accident: मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे मृतक कमल, पिथौरागढ़ जिले के गढ़ाई गंगोली में थे फार्मेसिस्ट पद पर तैनात….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में समा जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक एक फार्मासिस्ट था। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Shipra river almora accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्कूटी सवार पिता और पुत्री की मौके पर मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के खजांची मोहल्ला निवासी कमल कुमार वर्मा पुत्र विशंभर लाल वर्मा, पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के गढ़ाई गंगोली में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। बताया गया है कि बीते रोज वह हल्द्वानी से अपनी कार यूके 04 एम 1313 से वापस अल्मोड़ा की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी कार अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर दोपांखी क्षेत्र में पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय मिली जब आस पास के लोगों ने कार नदी गिरने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खैरना चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुखद घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक का एक बेटा व एक बेटी है।
(Shipra river almora accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: शादी समारोह से घर वापस लौट रहा था युवक, दर्दनाक कार हादसे में गई जिंदगी