Connect with us
Uttarakhand weather live news today: yellow rain alert issued in these districts till May 9. Uttarakhand rain live today

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड में मौसम फिर लेगा एक बड़ा करवट 9 मई तक इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Uttarakhand rain live today: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, रविवार को आंधी तूफान और ओलावृष्टि की संभावना…

उत्तराखण्ड में लगातार जारी बारिश बर्फबारी का दौर भले ही अब थम गया हों परंतु अभी भी बारिश बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। बीती शाम ही जहां बदरीनाथ धाम, हेमकुंड व उत्तरकाशी जनपद के गोमुख क्षेत्र में बर्फबारी हुई, वहीं केदारनाथ धाम में भी शाम को हल्की बर्फबारी हुई। इसके अतिरिक्त यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में भी बूंदाबांदी होने से ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 9 म‌ई तक मौसम कभी भी करवट ले सकता है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि आगामी नौ मई तक प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा होने और चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।
(Uttarakhand rain live today)
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather rain alert: उत्तराखण्ड में 5 म‌ई तक बिगड़ा रहेगा मौसम 5 जिलों में भारी बारिश बर्फबारी का आरेंज अलर्ट

बात अगर रविवार सात म‌ई की करें तो आज जहां राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ हैं वहीं मौसम विभाग की ओर आंधी तूफान और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को जहां चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है वहीं राज्य में कहीं कहीं आंशिक बादल छाए रहने की आंशका भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
(Uttarakhand rain live today)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: फिर बदलेगा मौसम, इन पांच जिलों में बारिश बर्फबारी की संभावना, यलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!