Connect with us
Uttarakhand news: Famous actress of Kumaoni superhit film Bali Vedana, Rita Devi of almora passed away. Actress Rita Devi Almora

अल्मोड़ा

Actress Rita Devi Almora: कुमाऊंनी फिल्म बलि वेदना की अदाकारा रीता देवी का निधन

Actress Rita Devi Almora: उत्तराखण्ड संगीत जगत में दौड़ी शोक की लहर, दो महीने पहले ही एक और फिल्म मानिक की शूटिंग में आई थी नजर, जल्द रिलीज होगी उनके द्वारा अभिनीत यह फिल्म…

राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक मशहूर कलाकार और अदाकारा रीता देवी का आकस्मिक निधन हो गया है। बता दें कि अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली रीता, प्रसिद्ध कुमाऊंनी फिल्म बलि वेदना में हीरो की मां की भूमिका में भी नजर आई थीं। उनके आकस्मिक निधन से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे उत्तराखण्ड संगीत जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन पर प्रदेश के क‌ई प्रसिद्ध गायकों, रंगकर्मियों, लोक कलाकारों के साथ क‌ई संभ्रांत लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
(Actress Rita Devi Almora)
यह भी पढ़ें- Bull riding Rishikesh उत्तराखंड: सांड की सवारी करते युवक का VIDEO हुआ VIRAL धोना पड़ा नौकरी से हाथ

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के राजपुरा निवासी मशहूर कलाकार रीता देवी का निधन हो गया है। बताया गया है कि वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। बता दें कि कुमाऊंनी फिल्म बलि वेदना के साथ ही वह शार्ट फिल्म आखिरी मुनादी, एलबम विवाह मंगल में भी नजर आई थीं। मानिक उनके द्वारा अभिनीत अंतिम फिल्म थी, जो अभी रिलीज होनी बाकी है। बताते चलें कि दो माह पूर्व ही इस फिल्म की शूटिंग नैनीताल के बलरामपुर हाउस के आसपास हुई थी, जिसमें रीता के साथ रंगकर्मी गिरीश धवन नजर आए थे। रीता के आकस्मिक निधन पर गिरीश का कहना हैं कि रीता देवी भले ही दुनिया छोड़ गईं लेकिन लोग उनके शानदार अभिनय को आने वाली उनकी फिल्म मानिक में देख सकेंगे।
(Actress Rita Devi Almora)

यह भी पढ़ें- Ruchin Singh Rawat funeral: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद रूचिन रावत, अधूरा रह गया मां से किया वादा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!