Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Youth suraj Singh Bisht of chamoli missing from tharali. Suraj Singh Bisht Missing

उत्तराखण्ड

चमोली

उत्तराखंड: पहाड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ युवक कोई खबर नहीं

Suraj Singh Bisht Missing: बीते 27 अप्रैल को देहरादून से थराली पहुंचा था युवक, तब से नहीं चला कोई पता, पोस्ट को शेयर कर लापता सूरज को ढूंढने में करें मदद….

उत्तराखण्ड में जहां एक ओर नाबालिग किशोरियों, अविवाहित युवतियों के लापता होने का सिलसिला जारी है दूसरी ओर आज राज्य के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां देहरादून से अपने घर की ओर आ रहा एक 27 वर्षीय युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। बताया गया है कि लापता युवक बीते 27 अप्रैल तक सकुशल थराली तक पहुंच गया था। यहां उसने एक होटल में कमरा भी ले लिया था जहां वह उस रात उसने वाला था। इसकी सूचना लापता युवक ने अपने परिजनों को भी दी थी। परंतु इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। युवक के लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस विभाग की टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
(Suraj Singh Bisht Missing)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: मां की डांट से नाराज होकर बालिका घर से भागी पुलिस ने 3 घंटे के भीतर किया बरामद

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से चमोली जिले के विकासखंड देवाल के ल्वाणी-ताजपुर गांव निवासी 27 वर्षीय युवक सूरज सिंह बिष्ट पुत्र उमराब सिंह देहरादून से थराली पहुंचने के बाद थराली के एक होटल में रात्रिविश्राम के लिए सांय के समय रूका था। बताया जा रहा है कि रात को करीब 8 बजें सूरज अपने दो अन्य साथियों के साथ होटल में पहुंचा तो तीनों शराब के नशे में होटल में शोर-शराबा करने लगे। जिस पर होटल स्वामी ने उन्हें होटल से जाने को कहा‌। जिसके बाद तीनों युवक वहां से चलें गए। परंतु उसके बाद से सूरज का कोई पता नहीं चला। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल को नगर क्षेत्र के एक व्यापारी को लापता युवक का मोबाइल एवं बैग थराली एटीएम के पास पड़ा मिला, जिस पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। परंतु सूरज का कुछ पता नहीं चल सका।
(Suraj Singh Bisht Missing)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में बन रही थी अवैध मजार बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

बता दें कि चमोली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट में युवक की पहचान इस प्रकार दी गई है। रंग – गोरा, कद-5 फीट, नाक, कान, आंख -औसत शरीर दुबला पतला एवं पहनावा – चैकदार कमीज, जींस एवं पैरों में जूते। पुलिस और परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता सूरज के बारे में कोई भी सूचना मिलती है, या वह कही भी नजर आता है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करे। 27 वर्ष के युवक को उसके परेशान परिजनों से मिलाने में मदद करे। इस पोस्ट को सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करें।
पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे ,गुमशुदा सूरज का पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे ⇓
कार्यालय पुलिस अधीक्षक चमोली: 01372-252134
निवास पुलिस अधीक्षक चमोली: 01372-252133
थानाध्यक्ष नंदानगर: 9411110217
शेयर करें⇓

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top