Teesta Dwivedi ISC UTTARAKHAND TOPPER: इंटरमीडिएट में तीस्ता द्विवेदी संयुक्त रूप से बनी उत्तराखण्ड टापर, माता पिता दोनों है डॉक्टर…
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से रविवार को दसवीं यानी आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और 12वीं यानी आइएससी (इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। उत्तराखण्ड के नौनिहालों ने भी परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। बात आईएससी बोर्ड की करें तो देहरादून जिले की रहने वाली तीस्ता द्विवेदी ने आइएससी बोर्ड में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर देहरादून की ही नंदिनी जालान के साथ संयुक्त रूप से उत्तराखंड टापर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है। वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून की छात्रा तीस्ता द्विवेदी की इस उपलब्धि पर जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Teesta Dwivedi ISC UTTARAKHAND TOPPER)
यह भी पढ़ें- Aadi Gupta ICSE 10th: उत्तराखण्ड टॉपर आदि गुप्ता ने बिना ट्यूशन के पाई सफलता, बनना चाहते हैं कम्प्यूटर इंजीनियर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के ऋषिकेश की रहने वाली तिस्ता द्विवेदी ने आईएससी बोर्ड में समूचे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। बता दें कि तीस्ता ऋषिकेश के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. हरीश द्विवेदी व डा. गीतिका द्विवेदी की पुत्री हैं। तीस्ता ने परीक्षा परिणामों में इतिहास व सामाजिक विज्ञान विषय में शत प्रतिशत, अंग्रेजी में 99 तथा राजनीति शास्त्र में 97 अंक प्राप्त किए हैं। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने दादा-दादी, नानी, माता-पिता और गुरुजनों को देने वाली तिस्ता भविष्य में एक शिक्षक बनकर अध्यापन के जरिए समाज व देश की सेवा करने के साथ ही नई पीढ़ी को अच्छी दिशा देना चाहती हैं।
(Teesta Dwivedi ISC UTTARAKHAND TOPPER)
यह भी पढ़ें- Geeta rawat haridwar CBSE: माता-पिता को खोया पर नहीं टूटा गीता का हौंसला, सेल्फ स्टडी कर हासिल किए 97% अंक