Champawat news viral video: सामने आया विडियो, सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों से कराई जा रही मजदूरी, तीन किमी दूर से ढो रहे रोड़ी…
माता पिता द्वारा जहां स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा जाता है वहीं राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्कूल के अध्यापकों द्वारा अमूमन बच्चों से अवैधानिक कार्य कराए जाते हैं। स्कूल में बच्चों को यह भी पढ़ाया जाता है कि बाल मजदूरी अपराध है परन्तु आज राज्य के चंपावत जिले से सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा रोड़ी (गिट्टी) ढोते हुए एक विडियो सामने आ रहा है। सोनल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो के मुताबिक स्कूल के कुछ छात्र स्कूल से तीन किमी दूर सड़क के किनारे से रोड़ी के कट्टे उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। छात्रों द्वारा बताया जा रहा है कि वह स्कूल में सुरक्षा दीवार में लोहे का जाल बनाने के लिए यह रोड़ी ले जा रहे हैं।
(Champawat news viral video)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: काफल तोड़ने गई महिला गिरी 40 फिट गहरे गड्ढे में पुलिस रेस्क्यू कर बचाई जान
आपको बता दें कि यह मामला चम्पावत जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सल्ली का है। वायरल विडियो भारतीय जनता पार्टी के तामली मंडल अध्यक्ष कमल रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि “दिनांक 13/मई 2023 को सुबह 9 बजे वह घर से बाजार की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें स्कूली बच्चें मजदूरी करते दिखे। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सल्ली के अध्यापकों द्वारा बच्चों को स्कूल से 3 km दूर से अवैध गिट्टी का ढूलान कराया जा रहा था। उन्होंने रुककर बच्चों से वार्ता की जिसमें बच्चो ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों द्वारा उन्हें जबरन स्कूल के काम के लिए मजदूरी कराई जा रही है। उन्होंने इसकी सूचना जिलाधिकारी चंपावत तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत को भी दे दी है परन्तु अभी तक दोषी अध्यापकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई है।” उन्होंने कारवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
(Champawat news viral video)
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख नेशनल हाईवे पर गर्बाधार के पास भयानक भूस्खलन