Connect with us
Uttarakhand news: Man-eater Guldar imprisoned in a cage in almora. Almora guldar news devbhoomidarshan17.com

UTTARAKHAND GULDAR

उत्तराखण्ड: पहाड़ में पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर गुलदार, ग्रामीण को बनाया था निवाला

Almora guldar news: पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग ने भी राहत की सांस, दांत टूटे होने की वजह से आबादी में कर रहा था शिकार…

राज्य के अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नौगांव के फैटनौला में ग्रामीण को अपना निवाला बनाने वाला हिंसक गुलदार पिंजड़े में कैद हो गया है। गुलदार के पिंजरे में कैद होने की खबर से जहां क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है वहीं गुलदार की धरपकड़ को गांव में गश्त कर रही टीमें भी गांव से लौट ग‌ई है। फिलहाल गुलदार को रेस्क्यू सेंटर अल्मोड़ा पहुंचा दिया गया है।
(Almora guldar news)
यह भी पढ़ें- Uttarakashi Guldar attack: उत्तरकाशी में घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

गौरतलब है कि राज्य के अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण ब्लाक से लगे नौगांव ग्राम पंचायत के फैटनौला तोक (ताड़ीखेत विकासखंड) निवासी जगदीश चंद्र असनौड़ा को बीते दिनों एक गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त थी। बता दें कि मृतक जगदीश का शव बरामद होने के बाद वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा की संस्तुति पर डीएफओ की ओर से गुलदार को मानव जीवन के लिए खतरा मानते हुए इसे आदमखोर घोषित करने के लिए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र भेजा गया था। इसके साथ ही 18 वन कर्मियों की विभिन्न टीमों को क्षेत्र में गश्त के लिए मुस्तैद की गई थी। मंगलवार को वह पिंजरे में कैद हो गया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा का कहना है कि गुलदार के कैनाइन (शिकार को दबोचने व चीरफाड़ करने वाले मुख्य नुकीले दांत) टूटे होने से वह शिकार नहीं कर पा रहा था। शिकार करने में अक्षम होने के कारण उसने आबादी की ओर रूख किया। भूख शांत करने के लिए ग्रामीण जगदीश को अपना निवाला बनाया।
(Almora guldar news)

यह भी पढ़ें- Dehradun guldar news देहरादून: पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, मासूम बच्चे को बनाया था निवाला, शिकारियों ने किया बड़ा खुलासा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND GULDAR

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!