Chamoli missing women uttarakhand: गैरसैंण तहसील क्षेत्र की रहने वाली है लापता विवाहिता, पता चलने पर तुरंत पुलिस को करें सूचित…
राज्य में आए दिन युवतियों ,किशोरियों के लापता होने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड के किसी ना किसी कोने से युवतियों तथा किशोरियों की लापता होने की खबरें सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही हैं। जहां गैरसैंण तहसील क्षेत्र मैलाणा (परवाड़ी) गांव निवासी के एक 22 वर्षीय विवाहित महिला श्रेया देवी पत्नी नरेश कुमार लापता हो गई है। विवाहिता के एकाएक लापता होने से युवती के परिजन परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं। काफी खोजबीन के बाद भी जब लापता श्रेया का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने विवाहिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
(Chamoli missing women uttarakhand)
बता दें कि अब चमोली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर आम जनता से गुमशुदा विवाहित महिला श्रेया की खबर मिलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की गई है। चमोली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी में गुमशुदा विवाहित श्रेया देवी की पहचान कुछ इस प्रकार बताई गई है। नाम: श्रेया देवी पत्नी श्री नरेश कुमार निवासी मैलाणा (परवाड़ी)तहसील गैरसैण हुलिया: कद 5 फीट 2 इंच रंग गोरा चेहरा गोल। चमोली पुलिस के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आप से अपील करता है कि जिस किसी को भी लापता श्रेया के बारे में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर सूचित करें। कार्यालय पुलिस अधीक्षक चमोली: 01372-252134 निवास पुलिस अधीक्षक चमोली – 01372-252133 प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग – 9411112859
(Chamoli missing women uttarakhand)